न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 27-02-2025
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोकने के खिलाफ गुरुवार को परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने कहा, “भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पर कर दी। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज “AAP” विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा, “ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा। आतिशी अपनी पार्टी के विधायकों के साथ धरने पर बैठ गई हैं और बैरिकेडिंग के पास प्रदर्शन किया।
उनका आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस पार्टी विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है। उल्लेखनीय है कि ‘आप’ विधायकों को मंगलवार को उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के चलते सदन की कार्यवाही से तीन कार्य दिवस के लिए निष्कासित कर दिया गया था।