यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 21-08-2024
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और चुराह से भाजपा विधायक हंसराज की मुश्किलें कम नही हो रही है। छेड़छाड़ के आरोपो से युवती भले ही बयान से पलट गई है , लेकिन महिला कांग्रेस ने विधायक हंस राज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला कांग्रेस ने बुधवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और विधायक हंसराज को गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
महिला कांग्रेस की शिमला जिला अध्यक्ष वनिता वर्मा ने कहा कि विधायक हंसराज पर एक युवती द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया गया विधायक युवती को अश्लील मैसेज व्हाट्सएप पर भेजता था , लेकिन हैरानी की बात है कि पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवती पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक चुना हुआ प्रतिनिधि इस तरह से बहन बेटियों को मैसेज करता है।
इस तरह का कृत्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला कांग्रेस मांग करती है कि विधायक और युवती का फोन पुलिस जफ़्त करें और उसकी जांच करें जिससे सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया जाए।