सर्दियों की दस्तक से पहले गर्म स्वेटर पाकर चहक उठे बहराल स्कूल के बच्चे
रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने राजकीय उच्च विद्यालय के 125 बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर भेंट किये। बहराल विद्यालय में आयोजित एक समारोह में रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्ष कविता गर्ग , कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह नारंग, रोटेरियन हिमांशु भाटिया एवं सोनिया भाटिया की उपस्थिति में छात्राओं को लाल रंग की और छात्रों को हरे रंग की स्वेटर वितरित की गयी

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब 18-11-2023
रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने राजकीय उच्च विद्यालय के 125 बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर भेंट किये। बहराल विद्यालय में आयोजित एक समारोह में रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्ष कविता गर्ग , कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह नारंग, रोटेरियन हिमांशु भाटिया एवं सोनिया भाटिया की उपस्थिति में छात्राओं को लाल रंग की और छात्रों को हरे रंग की स्वेटर वितरित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत रेणु गोस्वामी ने सभी अतिथिगण के स्वागत से किया।
What's Your Reaction?






