पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर मुफ़्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर , 40 लोगों ने किया रक्तदान 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री रेणुका जी ने रेणुका के 6 बार विधायक रहे स्व. डॉ प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि के मौक़े पर उनकी याद में कुब्जा पेवेलियन में मुफ़्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रेणुका के विधायक विनय कुमार , पूर्व विधायक प्रेम सिंह की धर्मपत्नी विद्या देवी विशेष रूप से उपस्थित रही। रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि उनके पिता स्व डॉ. प्रेम सिंह का रेणुका के विकास में अतुलनीय योगदान

Sep 23, 2023 - 19:53
Sep 23, 2023 - 20:01
 0  50
पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह की पुण्यतिथि पर मुफ़्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर , 40 लोगों ने किया रक्तदान 
 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी  23-09-2023
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री रेणुका जी ने रेणुका के 6 बार विधायक रहे स्व. डॉ प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि के मौक़े पर उनकी याद में कुब्जा पेवेलियन में मुफ़्त चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रेणुका के विधायक विनय कुमार , पूर्व विधायक प्रेम सिंह की धर्मपत्नी विद्या देवी विशेष रूप से उपस्थित रही। रेणुका के विधायक विनय कुमार ने कहा कि उनके पिता स्व डॉ. प्रेम सिंह का रेणुका के विकास में अतुलनीय योगदान है।  23 सितम्बर को हर वर्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उनकी जयंती व पुण्यतिथि को उनकी याद में मनाया जाता है। 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेन्दर चौहान ने बताया कि रक्तदान शिविर में 40 यूनिट एकत्रित किया गया तथा मुफ़्त चिकित्सा शिविर में लगभग 300 लोगों ने मुफ़्त उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि मुफ़्त चिकित्सा शिविर में कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. अंकुर आहूजा , न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. इशांक गोयल , ऑर्थो के विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता ने विशेष रूप से इस चिकित्सा शिविर में लोगों की जांच की। इस दौरान श्री रेणुका जी कांग्रेस मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भी किया गया। 
इस कार्यक्रम में रेणुका मंडल अध्यक्ष तपेन्दर चौहान , पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान , मंडल महासचिव मित्र सिंह तोमर , सीमा भूषण , अशोक ठाकुर , पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उपाध्यक्ष दिलीप चौहान , प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर , महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा ठाकुर , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अजय भारद्वाज , जोन अध्यक्ष स्वर्ण नेगी , अनिल शर्मा , कुशल सिंह तोमर , रमेश कमल , यशवंत सिंह चौहान , हरिन्द शर्मा , मोहन शर्मा , तपेन्द्र सिंह तोमर , रामरतन चौहान , जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश , पृथ्वीराज , पूर्व प्रधान अभिमन्यु पुंडीर , सहित कांग्रेस सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, सेवादल, ओबीसी सेल , एससी सेल, एनएसयूआई व रेणुका की सभी पंचायतों के 123 बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ पदाधिकारी मंडल  कांग्रेस इत्यादि सभी ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow