नेता प्रतिपक्ष को ठेकेदारों की चिंता न करने की सलाह, सीएम ने विभाग को 80 करोड़ किया जारी : विक्रमादित्य
हिमाचल प्रदेश में लोकनिर्माण विभाग में पिछले काफी समय से ठेकेदारों को कार्यों की पेमेंट का भुगतान नही हो रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के नेता लगातार सरकार पर हमलावर है। वही इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है और नेता प्रतिपक्ष को ठेकेदारों की चिंता न करने की सलाह दी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-01-2025
हिमाचल प्रदेश में लोकनिर्माण विभाग में पिछले काफी समय से ठेकेदारों को कार्यों की पेमेंट का भुगतान नही हो रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के नेता लगातार सरकार पर हमलावर है। वही इसको लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है और नेता प्रतिपक्ष को ठेकेदारों की चिंता न करने की सलाह दी है साथ उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आए दिन बयान बाजी करते हैं लेकिन उन्हें प्रदेश के लोगों की चिंता करनी चाहिए।
सरकार समय समय पर ठेकेदारों के बकाया भुगतान कर रही है। जयराम ठाकुर खुद भी मुख्यमंत्री रहे हैं । वे उनका मान सम्मान करते है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि प्रदेश की वित्तिय स्तिथि क्या है।उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से चरणबद्ध तरीके से ठेकेदारों को उनके कार्यों की पेमेंट की जा रही है आज ही मुख्यमंत्री के साथ हाई पावर कमेटी की बैठक हुई है जिसमें मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ लोक निर्माण विभाग को जारी किया है और जो ठेकेदारो की पेंडिंग पेमेंट है उसका भुगतान किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आर्थिक संकट के चलते कुछ समय के लिए भुगतान नहीं किया गया था लेकिन ऐसा नहीं है कि ठेकेदारों को उनके कार्यों के भुगतान नहीं किया जाएगा सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है।
प्रदेश में नई सड़कों का निर्माण अब ऐसे नहीं होगा जब तक उसकी गिफ्ट डीड सही तरीके से नहीं की जाती है उन्होंने कहा कि कई लोग सड़क बनने के बाद हाई कोर्ट में जाते हैं और मुआवजे की मांग करते हैं ऐसे में अब उन्हें सड़कों का निर्माण प्राथमिकता पर किया जाएगा जहां पर गिफ्ट डीड पूरा नहीं हो जाता है।
What's Your Reaction?