मकर संक्रांति पर माँ भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में हजारों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
मकर संक्रांति पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है समुद्र तल से करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित माँ भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में शीश नवा ने पहुंचे यह तीर्थ स्थल न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों की भी आस्था का केंद्र
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-01-2025
मकर संक्रांति पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है समुद्र तल से करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित माँ भंगायणी मंदिर हरिपुरधार में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में शीश नवा ने पहुंचे यह तीर्थ स्थल न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों की भी आस्था का केंद्र है।
यहां सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु की कतारें लगी नजर आई। मंदिर के प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से मंदिर में पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि यह स्थल विभिन्न राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र है मोहर सिंह राणा ने बताया कि यहां श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से एक तरफ यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि आज के दिन यहां 5 से 6 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
स्थानीय निवासी मदन राणा ने बताया कि माँ भंगायणी मंदिर से लोगों की भारी आस्थाएं जुड़ी हुई है और यहां कई राज्यों की श्रद्धालु मकर संक्रांति पर माता का आशीर्वाद लेने पहुंचते है और सभी भक्तों पर माता की असीम कृपा बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थल न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है और लोगों की यहां की हसीन वादियों का भी लुत्फ उठाते है।
What's Your Reaction?