बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला : सीबीआई की चार निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित 250 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने चार निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने की तैयारी की है। अभियोजन मंजूरी के बाद अब इन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश

Dec 10, 2023 - 12:46
Dec 10, 2023 - 12:47
 0  21
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला : सीबीआई की चार निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-12-2023

हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित 250 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने चार निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने की तैयारी की है। अभियोजन मंजूरी के बाद अब इन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाना है। ये शिक्षण संस्थान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से संबंधित हैं। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सीबीआई की ओर से दर्ज मामले की जांच को आगे बढ़ा रहा है। घोटाले को लेकर हर स्तर पर अनियमितताएं बरती गईं हैं। आपसी मिलीभगत से निजी संस्थानों को छात्रवृत्ति के लिए बजट जारी हुआ है। 

यही कारण रहा है कि छात्रवृत्ति का 80 प्रतिशत बजट निजी और मात्र 20 प्रतिशत बजट सरकारी संस्थानों को जारी किया गया। मामले में शामिल शिक्षण संस्थानों के आरोपी प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow