शिक्षा मंत्री ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के हाटकोटी स्थित नवनिर्मित 66 केवी सब स्टेशन का किया लोकार्पण  

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के हाटकोटी स्थित नवनिर्मित 66 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। जिसका निर्माण कार्य लगभग 48 करोड़ रुपए से पूर्ण किया

Jun 23, 2024 - 10:42
Jun 23, 2024 - 11:18
 0  7
शिक्षा मंत्री ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के हाटकोटी स्थित नवनिर्मित 66 केवी सब स्टेशन का किया लोकार्पण  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-06-2024

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के हाटकोटी स्थित नवनिर्मित 66 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण किया। जिसका निर्माण कार्य लगभग 48 करोड़ रुपए से पूर्ण किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सब स्टेशन के उद्घाटन के बाद क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी । विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र के लोगों को नोगली (रामपुर) से आने वाली बिजली आपूर्ति पर ही निर्भर रहना पड़ता था। 

जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था लेकिन अब वह समस्या नहीं रहेंगी। समोली हाटकोटी आपूर्ति लाइन से जुड़ने के बाद वोल्टेज और अधिक सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि इस सब स्टेशन से न केवल जुब्बल बल्कि साथ लगते रोहडू क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे । 

परियोजना मे सब स्टेशन के निर्माण पर 18 करोड़ तथा ट्रांसमिशन लाइन पर लगभग 29 करोड़ रुपये खर्च किये गए है। बिजली की सप्लाई को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु नोगली से आने वाली पुरानी लाइन की भी 24 करोड़ की लागत से मरम्मत की गई है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow