वर्तमान सरकार के 2 साल में विपक्ष की भूमिका दुर्भाग्यपूर्ण,प्रदेश के गांव-गांव तक फैला नशा : नरेश चौहान
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता जताई है. नरेश चौहान ने कहा कि आज हिमाचल के गांव और छोटे कस्बों तक नशा पहुंच गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-01-2025
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता जताई है. नरेश चौहान ने कहा कि आज हिमाचल के गांव और छोटे कस्बों तक नशा पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नशे को रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. इस दौरान नरेश चौहान ने पूर्व जयराम सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का समय खराब हुआ नशे की रोकथाम के लिए पूरे सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. विपक्ष केवल सरकार को कोसने और गिराने में लग रहा. इस दौरान उन्होंने IGMC में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर रोगी की मौत मामले को लेकर विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति के लिए गैर जिम्मेदाराना तरीके से प्रचारित करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुआ कि पूर्व जयराम सरकार के 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश का केवल समय खराब हुआ. पिछली सरकार ने प्रदेश में नशा रोकने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जयराम सरकार के समय प्रदेश में खुलेआम शराब माफिया काम करता रहा।
हाल ही में ठियोग से सामने आए वाटर सप्लाई घोटाले मामले को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही तुरंत कार्रवाई की गई. इससे प्रदेश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मंशा का संदेश गया है।
वहीं कोऑपरेटिव बैंक लोन मामले में प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. यह बैंक के अपने अधिकार क्षेत्र का मामला है बैंक के अपने नियम कानून है. ऐसे में बैंक अपने स्तर पर इस पूरे मामले को देखेगा
IGMC अस्पताल में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर रोगी की मौत के मामले में मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि इस पूरे मामले में IGMC प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. व्यक्ति को ढाई लाख रुपए की स्वास्थ्य सहायता दी गई थी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति कैंसर का रोगी था और उसकी मौत दुखद है. लेकिन गैर जिम्मेदारी के साथ राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले का दोस्त प्रचार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार की मंशा परिवार को इंजेक्शन नहीं देने की कटाई नहीं थी. विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहता आवश्यकता पर मनाया जाता है. विपक्ष सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी और वोट बैंक के लिहाज से इसको प्रसारित कर रहा है यह सरासर गलत है।
What's Your Reaction?