हिमाचल की त्रासदी से प्रधानमंत्री भी है चिंतित , प्रदेश सरकार ने जब जब मदद मांगी केंद्र ने दी : जेपी नड्डा 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हिमाचल दौरे पर पहुंचे हैं अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहे है। अपने दौरे की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से कि उन्होंने यहां आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की

Aug 20, 2023 - 17:38
Aug 20, 2023 - 18:21
 0  48
हिमाचल की त्रासदी से प्रधानमंत्री भी है चिंतित , प्रदेश सरकार ने जब जब मदद मांगी केंद्र ने दी : जेपी नड्डा 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  20-08-2023
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हिमाचल दौरे पर पहुंचे हैं अपने इस दौरे के दौरान जेपी नड्डा भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहे है। अपने दौरे की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से कि उन्होंने यहां आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। जेपी नड्डा पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र सिरमौर ताल भी पहुंचे जहां बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ था और एक ही परिवार के पांच लोगों की जान भी गई थी वहीं उन्होंने यहां पीड़ित परिवार  से भी मुलाकात की। जगत प्रकाश नड्डा राजबन में बने आपदा राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की जो आपदा के समय में बेघर हो गए है। 
मीडिया से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार इस आपदा से से हुए नुकसान को लेकर गंभीर है जिसे देखते हुए लगातार आर्थिक मदद हिमाचल सरकार को दी जा रही है।जगत प्रकाश नड्डा कहा कि इलाके में त्रासदी से बड़ा नुकसान हुआ है जिसे देखकर खुद उनका मन दुखी हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के आगे किसी का जोर नहीं चलता इस बार कई लोगों की जान गई है जिसके प्रति वह सहानुभूति व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर संभव हर राहत पुनर्वास के कार्य किया जा रहे हैं और जो लोग विस्थापित हुए हैं उनके जल्द पुनर्वास किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज उन्होंने विस्थापित परिवारों से मुलाकात की है और अपनी संवेदनाएं प्रकट की है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्थानीय प्रशासन व हिमाचल सरकार के साथ मिलकर सभी समस्याओं का समाधान निकालेंगी।
 उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री रक्षा मंत्री सभी हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी को लेकर चिंतित है और उन्होंने मुझे हिमाचल प्रदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह की मदद देने में पीछे नहीं हटेगी और जब जब प्रदेश की तरफ से कहा गया हिमाचल को केंद्र ने आर्थिक मदद की गई है जो आगे भी मिलती रहेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र ना तो पहले प्रदेश की आर्थिक मदद करने के लिए पीछे रहा है और ना ही आने वाले समय में रहेगा। जब-जब केंद्र से मदद मांगी गई , वो पूरी हुई है। इस संबंध में वे आज सीएम सुखविंदर सुक्खू से मुलाकात करेंगे। जेपी नड्डा आज हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हिमाचल के दौरे पर है। 
वे आज सुबह हेलीकॉप्टर से सबसे पहले सिरमौर के सतौन पहुंचे, यहां से वे सड़क मार्ग से सिरमौरी ताल गए जहां पर बादल फटने से खासा नुकसान हुआ था। यहां पर एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी। उन्होंने आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राज्य अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल उनके साथ है। मीडिया से बातचीत के दौरान नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी , गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री हिमाचल में आई आपदा से चिंतित है उन्हीं के कहने पर वो यहां आए हैं। 
यहां पर प्राकृतिक आपदा देखकर मन द्रवित हुआ है। इस त्रासदी में लोगों ने बहुत कुछ खोया है। प्रकृति के आगे किसी की जोर नहीं चलता। प्रशासन की ओर से प्रयास हो रहा है। और इसी कड़ी वे विस्थापितों से भी मिले और उनकी समस्याओं को सुना। नड्डा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से बात कर स्थानीय विधायक व सांसद लोगों की समस्याएं हल करेंगे साथ ही जिला स्तर पर डॉ राजीव बिंदल स्थानीय विधायक व सांसद के साथ मिलकर समस्याएं हल कर करने प्रयास करेंगे। नड्डा ने कहा कि वो अपनी पार्टी की ओर से विश्वास दिलाते हैं कि विस्थापितों को राहत दिलाने में वो पीछे नहीं हटेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow