14 दिवसीय भ्रमण से लौटे चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट,उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट का किया स्वागत
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से गए चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 14 दिनों के भ्रमण बाद मंगलवार देर शाम वापस पहुंच गए। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट यहां पहुंचने पर स्वागत किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-01-2025
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से गए चिल्ड्रन ऑफ स्टेट 14 दिनों के भ्रमण बाद मंगलवार देर शाम वापस पहुंच गए। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट यहां पहुंचने पर स्वागत किया। इसके बाद रात्रि भोजन भी चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट के साथ किया।
भोजन के दौरान ही उपायुक्त अनुपम कश्यप ने चिल्ड्रन ऑफ स्टेट से भ्रमण के अनुभव के बारे में जानकारी ली। चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट ने भ्रमण किए सभी स्थलों के बारे में विस्तृत रूप चर्चा की। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा जिला शिमला के 22 चिल्ड्रन ऑफ स्टेट को 2 जनवरी को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरी झंडी दिखाकर 14 दिवसीय टुअर पर भेजा था।
चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने शिमला से चंडीगढ़ तक एच आर टी सी की वॉल्वो तक फिर शताब्दी ट्रेन से दिल्ली, आगरा में घूमे और इसके बाद हवाई यात्रा के माध्यम से गोवा पहुंचे थे। मंगलवार को चंडीगढ़ से शिमला वोल्वो बस के माध्यम से चिल्ड्रन ऑफ स्टेट पहुंचे।
चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट इस भ्रमण के दौरान काफी खुश और उत्साहित रहे हैं। इस अवसर पर एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, डीएसपी ट्रैफिक संदीप शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल विशेष तौर पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?