20 फरवरी को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को प्रदान की जाएगी एल्बेंडाजोल : डीसी
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दूसरे राउंड के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में 20 फरवरी, 2025 को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन-ए दी जाएगी ताकि जिला के सभी बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-02-2025
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दूसरे राउंड के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में 20 फरवरी, 2025 को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन-ए दी जाएगी ताकि जिला के सभी बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि 1 से 5 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन-ए की गोलियां आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्ले स्कूल में प्रदान की जाएँगी।
उन्होंने कहा कि 1-2 वर्ष की आयु के बच्चों को पहले 2 मिलीलीटर विटामिन-ए सिरप दिया जाएगा, तत्पश्चात 5 मिनट के अंतराल के बाद आधी गोली एल्बेंडाजोल की दी जाएगी। इसी प्रकार, 2-5 वर्ष के बच्चों को इसी प्रकार 2 मिलीलीटर विटामिन-ए और एक गोली एल्बेंडाजोल दी जाएगी। 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक पूरी गोली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों को आवशयक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ममता पॉल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






