4 जून को हिमाचल की चारों सीटों और जीत हासिल करेंगी भाजपा : भारद्वाज 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को हिमाचल में दो जनसभाएं हुई। प्रधानमंत्री मोदी के बाद राहुल गांधी ने पहली जनसभा नाहन में की. अब इसको लेकर भाजपा की प्रक्रिया भी सामने आई,........

May 26, 2024 - 20:49
 0  8
4 जून को हिमाचल की चारों सीटों और जीत हासिल करेंगी भाजपा : भारद्वाज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-05-2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को हिमाचल में दो जनसभाएं हुई। प्रधानमंत्री मोदी के बाद राहुल गांधी ने पहली जनसभा नाहन में की. अब इसको लेकर भाजपा की प्रक्रिया भी सामने आई है। भाजपा के पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राहुल गांधी की नाहन रैली को फ्लॉप बताया है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नाहन जनसभा में राहुल गांधी ने केवल प्रेस को गाली दी। 

प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की किसी बात का जवाब नहीं दिया. नाहन के सबसे बड़े चौगान मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा हुई थी. लेकिन कांग्रेस के लोग उस मैदान पर जनसभा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. इससे साफ हो गया है कि 4 जून को हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

हिमाचल प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राहुल गांधी की नाहन रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा कि नहान का सबसे बड़ा मैदान चौगान है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई थी. लेकिन कांग्रेस के लोग इस मैदान में जनसभा कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. वहीं जनसभा में भी कुर्सियां खाली नजर आई। 

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी केवल एक जुमला बोलते हैं खटाखट खटाखट. राहुल गांधी ने किस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जो विकास कार्य गिनवाए उनका जवाब नहीं दिया. केवल प्रेस को गाली दी और उनको बिकाऊ कहा. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रेस के खिलाफ बोलना कांग्रेस की पुरानी आदत है। 

इमरजेंसी के वक्त में कांग्रेस ने रॉलेट एक्ट की तरह प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोटा था. राहुल गांधी ने जनसभा में महिलाओं को 8 हजार 500 देने की घोषणा करके गए. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी तक प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 नहीं दे पाई। 

सेब पर आयात शुल्क का जिक्र किया गया. लेकिन WTO की ट्रीटी पर कांगड़ा के वर्तमान प्रत्याशी आनंद शर्मा ने हस्ताक्षर किए थे. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज की जनसभा से साफ हो गया है की 4 जून को हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow