IEDUP शिमला में DGR प्री-रिलीज़ कोर्स का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न 

इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, शिमला द्वारा संचालित, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन डायरेक्टोरेट जनरल रिसेटलमेंट (DGR) द्वारा प्रायोजित दो प्री-रिलीज़ कोर्स का आज सफल समापन

Jul 12, 2025 - 16:29
 0  5
IEDUP शिमला में DGR प्री-रिलीज़ कोर्स का समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-07-2025

इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, शिमला द्वारा संचालित, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन डायरेक्टोरेट जनरल रिसेटलमेंट (DGR) द्वारा प्रायोजित दो प्री-रिलीज़ कोर्स का आज सफल समापन हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  हरीश जनार्था  विधायक, शिमला रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और सैनिकों के लिए इस तरह के कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अत्यंत उपयोगी बताया।कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नल भरत चंदानी जितेंद्र शर्मा, रीजनल हेड NSDC, और दिव्य, स्टेट एंगेजमेंट ऑफिसर NSDC की उपस्थिति में हुआ।

डॉ. अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रमुख, IEDUP शिमला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने DGR एवं NSDC का विशेष आभार व्यक्त किया।ममराज शर्मा, कैंपस कोऑर्डिनेटर तथा संस्थान की समर्पित टीम द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया।

80 से अधिक प्रतिभागियों ने वेयरहाउस मैनेजमेंट और डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण किया और उन्हें समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से आत्म-रोजगार और पुनः-रोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow