IIT मंडी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में ऑलओवर श्रेणी में 54.52 स्कोर के साथ 58वां रैंक किया हासिल  

हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में इस साल ऑलओवर श्रेणी में 54.52 स्कोर के साथ 58वां रैंक हासिल किया है। बीते साल 72वां रैंक था। इस तरह आईआईटी मंडी ने बड़ी छलांग लगाई

Sep 4, 2025 - 15:48
 0  2
IIT मंडी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में ऑलओवर श्रेणी में 54.52 स्कोर के साथ 58वां रैंक किया हासिल  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    04-09-2025

हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में इस साल ऑलओवर श्रेणी में 54.52 स्कोर के साथ 58वां रैंक हासिल किया है। बीते साल 72वां रैंक था। इस तरह आईआईटी मंडी ने बड़ी छलांग लगाई है। 

आईआईटी मंडी देश के दूसरे चरण के शीर्ष आईआईटी संस्थानों में से एक है। संस्थान का स्थायी परिसर मंडी शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित है और यह उत्तर और दक्षिण कैंपस में विभाजित है। 

अपने स्थापना काल से ही संस्थान ने 120 करोड़ से अधिक की लागत वाले 275 से अधिक अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं पर काम किया है। विगत वर्षों में संस्थान ने 11 अंतरराष्ट्रीय और 12 राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow