अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में सीसे स्कूल जरवा के छात्र-छात्राओं का दबदबा

सीसे स्कूल मिल्ला में सम्पन्न हुई शिक्षा खंड बकरास की अंडर 14 बर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीसे स्कूल जरवा के छात्र-छात्राओं ने बहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा ट्रॉफियों पर अपना कब्जा जमाया, जहाँ जरवा स्कूल के लड़कों ने पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, तीन प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल किया

Aug 15, 2024 - 19:20
 0  10
अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में सीसे स्कूल जरवा के छात्र-छात्राओं का दबदबा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  15-08-2024
सीसे स्कूल मिल्ला में सम्पन्न हुई शिक्षा खंड बकरास की अंडर 14 बर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीसे स्कूल जरवा के छात्र-छात्राओं ने बहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा ट्रॉफियों पर अपना कब्जा जमाया, जहाँ जरवा स्कूल के लड़कों ने पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, तीन प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल किया। 
वहीं लड़कियों ने दो प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा तीन प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान प्राप्त कर सबसे ज्यादा ट्रॉफी जितने वाला स्कूल बना तथा ऑलराउंडर ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया। सीसे स्कूल जरवा के पीईटी रमेश ठाकुर ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई शिक्षाखंड बकरास की अंडर 14 वर्षीय टूर्नामेंट में जरवा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सबसे ज्यादा प्रतियोताओं में जीत हासिल कर स्कूल का नाम ऊंचा किया है। 
टूर्नामेंट में लड़कों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, योगा व कुश्ती में अंडर-19 टूर्नामेंट में जरवा स्कूल ने जीते सबसे ज्यादा खिताब, लड़को ने 5 गेमों में प्रथम तो तीन में सैकंड, लड़कियां दो में प्रथम तो तीन में हासिल किया दूसरा स्थान।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow