अब सरकार से पंजीकृत स्थानीय ट्रेवल एजेंट बुक करेंगे पैकेज, ठगी से मिलेंगी राहत 

सर्दियों की छुट्टियों में घूमने के लिए दूसरे राज्यों और विदेशों का रुख करने वाले हिमाचलियों के साथ अब ठगी नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत ट्रेवल एजेंट्स भी बाहरी राज्यों और विदेशों के टूर पैकेज बुक करवा सकेंगे

Dec 6, 2023 - 14:48
 0  7
अब सरकार से पंजीकृत स्थानीय ट्रेवल एजेंट बुक करेंगे पैकेज, ठगी से मिलेंगी राहत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-12-2023

सर्दियों की छुट्टियों में घूमने के लिए दूसरे राज्यों और विदेशों का रुख करने वाले हिमाचलियों के साथ अब ठगी नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत ट्रेवल एजेंट्स भी बाहरी राज्यों और विदेशों के टूर पैकेज बुक करवा सकेंगे।

पर्यटन विभाग ने यह सुविधा शुरू कर दी है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि अब तक लोग चंडीगढ़ और दिल्ली के ट्रेवल एजेंट्स से बुकिंग करवाते थे। इसमें ठगी की आशंका रहती थी।

अब सरकार से पंजीकृत स्थानीय ट्रेवल एजेंट पैकेज बुक करेंगे। इससे विश्वसनीयता बनी रहेगी और ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन की भी पूरी देखरेख रहेगी। हिमाचल से गोवा, केरल, अंडमान निकोबार, विशाखापटनम, पुडुचेरी, राजस्थान के अलावा श्रीलंका, दुबई, मलयेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड के लिए पैकेज बुकिंग शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow