अस्पताल सुरक्षा एवं अस्पताल आपदा प्रबंधन पर नाहन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा नाहन में तीन दिवसीय अस्पताल सुरक्षा एवं अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Aug 3, 2023 - 15:54
 0  15
अस्पताल सुरक्षा एवं अस्पताल आपदा प्रबंधन पर नाहन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     03-08-2023

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा नाहन में तीन दिवसीय अस्पताल सुरक्षा एवं अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे है।

मीडिया से बात करते हुए जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बताया कि अस्पताल सुरक्षा एवं अस्पताल आपदा प्रबंधन योजना पर आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बताया जा रहा है कि आपदा के समय में अस्पतालों के भीतर किस तरह की सुविधाओं का होना जरूरी है और आपदा के समय कैसे इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। 
 
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अलावा होमगार्ड और पुलिस के जवान जवानों के साथ साथ विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी शामिल है क्योंकि आपदा के समय में इन सब की भागीदारी रहती है ऐसे में इनका प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी होता है।
 
इस कार्यशाला में पंचायती राज संस्थाओं और नगर परिषद के चुने हुए 60 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय जिओ हैजर्ड दिल्ली की ओर से डॉक्टर हरि कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के बाद अस्पतालों में कैजुअल्टी को कैसे मैनेज किया जाना चाहिए इस बार है 3 दिनों तक विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow