कैच द रेन अभियान की समीक्षा के लिए सिरमौर पहुंची केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की टीम 

सिरमौर जिला में कैच द रेन के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा के लिए आज बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक दल जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा। यह दल सिरमौर जिला में 11 नवम्बर तक अभियान के तहत अर्जित उपलब्धियों और फीड बैक की समीक्षा करेगा। उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के अवसर सिरमौर जिला में कैच द रेन अभियान के तहत केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नियुक्त केंद्रीय नोडल ऑफिसर एवं निदेशक पेंशन एवं पेंशन कल्याण प्रमोद कुमार और तकनीकी अधिकारी एन.वीरा बाबू ने बैठक में भाग लिया

Nov 8, 2023 - 18:40
 0  45
कैच द रेन अभियान की समीक्षा के लिए सिरमौर पहुंची केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की टीम 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-11-2023

सिरमौर जिला में कैच द रेन के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा के लिए आज बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के एक दल जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा। यह दल सिरमौर जिला में 11 नवम्बर तक अभियान के तहत अर्जित उपलब्धियों और फीड बैक की समीक्षा करेगा। उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के अवसर सिरमौर जिला में कैच द रेन अभियान के तहत केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नियुक्त केंद्रीय नोडल ऑफिसर एवं निदेशक पेंशन एवं पेंशन कल्याण प्रमोद कुमार और तकनीकी अधिकारी एन.वीरा बाबू ने बैठक में भाग लिया। 
केन्द्रीय नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार ने जिला में कैच द रेन के तहत चल रही विभिन्न जल संरक्षण योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी इस दिशा में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता हैै। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण समय की मांग है और हमें इस दिशा में और बेहतरीन प्रयास करने चाहिए। उन्होंने अभियान के तहत अर्जित जिला की उपलब्धियां और फीडबैक की रिपोर्ट शीघ्र सौंपने के लिए कहा ताकि इस रिपोर्ट को केंद्रीय जल मंत्रालय के समक्ष प्रस्ततु किया जा सके। परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए ‘‘कैच द रेन’’ अभियान के बारे में जिला की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में वर्षा जल संग्रहण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैच द रेन अभियान के तहत जिला में 175 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है जिसमें वर्षा के जल का संग्रहण किया जा रहा है। केन्द्रीय नोडल आफिसर प्रमोद कुमार ने जल शक्ति विभाग के नाहन स्थित कार्यालय में स्थापित जल शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया और जल शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की। उन्होंने जल शक्ति केन्द्र के संचालन के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी विभाग को दिये। 
अधिशासी अभियंता जल शक्ति जगबीर वर्मा ने जल शक्ति विभाग के जल शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, अधिशासी अभियंता जल शक्ति आशीष राणा, वन मंडल अधिकारी सौरभ, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय तोमर, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, खंड विकास अधिकारी परमजीत के अलावा अन्य संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow