अदालत के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,विलाराउंड में वाहनों की हो रही पार्किंग

जिला मुख्यालय नाहन की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में इन दिनों अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । प्रतिबंध सैरगाह विला राउंड में वाहनों की पार्किंग लगातार जारी है। नगर परिषद की अनदेखी से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा

Feb 5, 2024 - 19:30
 0  9
अदालत के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,विलाराउंड में वाहनों की हो रही पार्किंग

प्रतिबंधित सैरगाह में वाहनों की पार्किंग से पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान

नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए लिखा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     05-02-2024

जिला मुख्यालय नाहन की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में इन दिनों अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । प्रतिबंध सैरगाह विला राउंड में वाहनों की पार्किंग लगातार जारी है। नगर परिषद की अनदेखी से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है। 

विला राउंड से होकर एक गांव गड्डा को जाने वाले मार्ग पर अदालत ने वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी है लेकिन सैरगाह में वाहनों के पार्क करने पर रोक लगाई है। लेकिन इस अनुमति की आड़ में अन्य वाहन चालक भी शाम ढलते विलाराउंड में अपने वाहनों समेत पहुंचते हैं और इधर-उधर अपने वाहन पार्क करते हैं जिसे छोटे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचता है और यहां सैर को आने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है। 

मीडिया से  रूबरू हुए नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि सैरगाह विला राउंड में वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है । यहां पर केवल मात्र अदालत के आदेशों के अनुसार गांव गाड़ को जाने वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति है । 

सैरगाह में वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकती। यहाँ पार्किंग को लेकर मामला संज्ञान में आया है। पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के लिए लिखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यहां प्रतिबंधित सैरगाह विलाराउंड में वाहनों की पार्किंग ना करें।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow