एसएमसी अध्यापकों का क्रमिक अनशन जारी,8 फ़रवरी से पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी, कक्षाओं का होगा बहिष्कार

नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन दसवें दिन में प्रवेश कर गया है।राजधानी शिमला में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद भी क्रमिक अनशन पर बैठे SMC शिक्षकों के हौसले बुलंद

Feb 5, 2024 - 19:25
Feb 5, 2024 - 20:00
 0  11
एसएमसी अध्यापकों का क्रमिक अनशन जारी,8 फ़रवरी से पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी, कक्षाओं का होगा बहिष्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     05-02-2024

नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन दसवें दिन में प्रवेश कर गया है।राजधानी शिमला में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद भी क्रमिक अनशन पर बैठे SMC शिक्षकों के हौसले बुलंद हैं। 

शिक्षकों का साफ तौर पर कहना है जब तक नियमतिकरण की मांग पूरी नही हो जाती वे अनशन पर बैठे रहेंगे।8 फ़रवरी से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू होगी और कक्षाओं का बहिष्कार किया जायेगा।

शिक्षक संघ चंबा के कोषाध्यक्ष रामलोक ने बताया कि काफी लंबे समय से उनकी एक ही मांग है नियमतिकरण की जिसको लेकर उन्हें क्रमिक अनशन पर बैठना पड़ा।कुछ शिक्षक उम्र की उस दहलीज पर हैं जहां उनकी निगाहें सरकार को निहार रही हैं।

उनकी उम्र 47 वर्ष से अधिक हो गयी हैं और 20%अध्यापक ऐसा है जो 50 वर्ष से अधिक के हैं। बच्चों के भविष्य संवारने का जिम्मा उनके ऊपर है लेकिन उनका खुद का भविष्य ही अंधेरे में है।सरकार को चेताते हुए शिक्षकों ने कहा कि उन्हें या तो नियमित किया जाए अन्यथा उन्हें नोकरी से निकाल दिया जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow