सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन : राकेश गर्ग

सिरमौर जिला में 30 नवंबर को शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि जिला में जब से यह यात्रा शुरू हुई है , प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग विकसित संकल्प यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और यहां केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी हासिल कर रहे है

Dec 6, 2023 - 18:19
 0  10
सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन : राकेश गर्ग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-12-2023
सिरमौर जिला में 30 नवंबर को शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सिरमौर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि जिला में जब से यह यात्रा शुरू हुई है , प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग विकसित संकल्प यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं और यहां केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा प्रतिदिन जिला की करीब 12 पंचायत में पहुंच रही है। 
जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोग बड़ी संख्या में शरीक हो रहे हैं यहां लोगों को एक तरफ जहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है वही जागरूकता वैन के जरिए भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। राकेश गर्ग ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला की सभी पंचायतों में जाएगी और इसके लिए पहले ही रोडमैप तैयार किया गया था। 
उन्होंने कहा की यात्रा में शामिल होने वाले लोग केंद्र सरकार का आभार जाता रहे है। जिला की महिला लाभार्थी खासकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार जता रही है उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीब लोगों को आवास की सुविधा प्रदान की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow