एचआरटीसी ने अगस्त माह की कमाई में रिकॉर्ड 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी की 

घाटे से मुनाफे की ओर बढ़ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अगस्त माह की कमाई में रिकॉर्ड 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बीते साल अगस्त माह में निगम ने 51 करोड़ कमाए थे

Sep 2, 2024 - 10:00
 0  13
एचआरटीसी ने अगस्त माह की कमाई में रिकॉर्ड 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी की 

यंगवार्ता न्यूज़  - शिमला    02-09-2024

घाटे से मुनाफे की ओर बढ़ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अगस्त माह की कमाई में रिकॉर्ड 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बीते साल अगस्त माह में निगम ने 51 करोड़ कमाए थे। 2022 में कमाई 58 करोड़ थी, लेकिन इस साल कमाई बढ़कर 70 करोड़ पहुंच गई है। 

निगम के सभी डिपो को मुख्यालय की ओर से दिए जा रहे आय के मासिक टारगेट और प्रत्येक रूट की मॉनिटरिंग के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। इसके अलावा रूटों के युक्तिकरण से भी निगम हो रहा नुकसान कम हुआ है।

बरसात के मौसम में भी निगम के अधिकांश रूट संचालित किए गए, जिससे अन्य वर्षों के मुकाबले आय में वृद्धि हुई है। ऐसे रूट जहां भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई थीं, वहां ट्रांसशिपमेंट कर बसों का संचालन किया गया। जबकि पहले सड़क बंद होने के बाद रूट भी कई हफ्तों तक ठप रहते थे। 

बसों का संचालन जारी रहने से निगम की कमाई बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में निगम ने बीते साल के मुकाबले 48 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं। निगम की आय में हुई बढ़ोतरी से एचआरटीसी स्पेयर पार्ट्स डीलरों और डीजल सप्लायरों को समय से भुगतान करने में सक्षम हुआ है, जिससे बसों के बार-बार खराब होने और डीजल की किल्लत की समस्या हल हुई है। 

एचआरटीसी की ओर से शुरू की गई नई टिकट प्रबंधन प्रणाली से यात्रियों की सुविधा बढ़ी है। यात्री अब यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी किराये का भुगतान कर पा रहे हैं। निगम की ओर से कार्यशालाओं में शुरू की गई इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली से लागत प्रबंधन में मदद मिली है। कलपुर्जों और यंत्रों की गैर जरूरी खरीद बंद हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow