कूडो वर्ल्ड कप की गोल्ड मेडल विजेता पेमा ठाकुर को मिला सम्मान
यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि सोलन की पेमा ठाकुर ने वरना , बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को पराजित किया और अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान और गौरव बढ़ाया। पेमा ठाकुर की यह सफलता नारी शक्ति , अनुशासन , संकल्प और कठोर परिश्रम का प्रतीक है

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 16-07-2025
यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि सोलन की पेमा ठाकुर ने वरना , बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को पराजित किया और अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान और गौरव बढ़ाया। पेमा ठाकुर की यह सफलता नारी शक्ति , अनुशासन , संकल्प और कठोर परिश्रम का प्रतीक है। आत्मविश्वास और गरिमा के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने भारतीय मार्शल आर्ट की श्रेष्ठता को विश्व मंच पर सिद्ध किया। यह उपलब्धि न केवल सोलन के लिए, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का एक स्वर्णिम क्षण है।
What's Your Reaction?






