यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 16-07-2025
जयराम ठाकुर ने पवित्र सावन माह की संक्रांति के अवसर पर मंडी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बहुत सारे दानी सज्जन आ रहे है और वह लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात हैं और मैं सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि सब लोग अपने-अपने तरीके और क्षमता से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बहुत सारे इलाके हैं जहाँ पर पर्याप्त मदद लोगों द्वारा पहुंचाई गई हैं , लेकिन बहुत सारे इलाके ऐसे हैं , जहाँ पर पर्याप्त मदद नहीं पहुंची है। वहाँ पर लोगों को और भी मदद की ज़रूरत है। सड़क के पास वाले इलाकों में लोगों द्वारा खूब मदद पहुंचाई जा रही है , लेकिन जो इलाके सड़क से दूर हैं वहाँ पर मदद पहुंचाने के सिलसिला थोड़ा कमजोर है।
इसलिए मैं सभी दानी सज्जनों से आग्रह करता हूँ कि वह लोग अंदर के इलाकों में भी जाएँ और लोगों को राहत सामग्री वितरित करें। जयराम ठाकुर ने इसके लिए दानी सज्जनों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों तक उनकी राहत सामग्री बांटने के पहले यदि वह सलाह लें तो बहुत अच्छा रहेगा। यदि कोई दानी सज्जन राहत सामग्री बांटने से पहले प्रशासन से संपर्क कर ले उनके साथ समन्वय स्थापित कर लें या हमसे वह परामर्श कर ले तो हम भी ऐसे लोगों की पूरी मदद करेंगे। इससे उनकी राहत सामग्री भी बंट जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा भी होगा। साथ ही उन्होंने इस आपदा की घड़ी में निस्वार्थ भाव से लोगों के साथ खड़े होने के लिए प्रदेश ही नहीं देश भर के दानी सज्जनों और संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए उनके कल्याण की प्रार्थना की। जयराम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के थूनाग और जंजैहली उपमंडल के ग्राम पंचायत प्रधानों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने सहित राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति साझा की और ज़रूरतों को प्राथमिकता के आधार पर रखा। पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने आपदा में नुकसान हुई हर चीज का ब्यौरा लिया। जिससे आपदा प्रभावितों के नुकसान और आवश्यकताओं को तय करके राहत की योजना को क्रियान्वित किया जा सके। इस बैठक एक दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आपदा राहत कार्य को अधिक प्रभावी, तेज़ और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने सहित प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने की दृष्टि से भी विस्तृत चर्चा की।
साथ ही उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से संकट के इस दौरान पूरी निष्ठा और समर्पण भाव के साथ अपनी भूमिकाएं निभाने का आग्रह भी किया। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मिड डे मील के लिए 2665 करोड़ रुपए और प्राकृतिक खेती के लिए 18 करोड़ रुपए जारी करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश का हर हमेशा सहयोग किया जा रहा है। हिमाचल के विकास में केंद्र सरकार हर संभव सहायता कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गई धनराशि को वह बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं।