महिला पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान , बच्चों को दी साइबर क्राइम , नशा और यौन अपराधों की जानकारी 

महिला पुलिस थाना बद्दी की टीम सुशील धीमान के नेतृत्व में आज सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला मखनू माजरा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर संडोली तथा राजकीय उच्च विद्यालय भुड्ड में नशा मुक्ति , सड़क सुरक्षा , साइबर अपराध और यौन अपराधों से संबंधित एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया।

Jul 16, 2025 - 19:23
 0  10
महिला पुलिस ने चलाया जागरूक अभियान , बच्चों को दी साइबर क्राइम , नशा और यौन अपराधों की जानकारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन  16-07-2025

महिला पुलिस थाना बद्दी की टीम सुशील धीमान के नेतृत्व में आज सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला मखनू माजरा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर संडोली तथा राजकीय उच्च विद्यालय भुड्ड में नशा मुक्ति , सड़क सुरक्षा , साइबर अपराध और यौन अपराधों से संबंधित एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। 
इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान , सुरक्षित यातायात नियमों , इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और यौन अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा कर उन्हें एक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर महिला थाना के अधिकारी और स्कूल के टीचर भी शामिल रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow