प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता : संजय अवस्थी
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का उचित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। संजय अवस्थी आज अर्की में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह से वार्तालाप कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 07 मार्च, 2025 से दूर-दराज की ग्राम पंचायत सारमा से की जाएगी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-03-2025
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का उचित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। संजय अवस्थी आज अर्की में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत उपस्थित जनसमूह से वार्तालाप कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 07 मार्च, 2025 से दूर-दराज की ग्राम पंचायत सारमा से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत यह कार्यक्रम निरंतर सभी पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपमंडल स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा।
What's Your Reaction?






