ग्रामीण विकास मंत्री ने कुसुंपटी विस क्षेत्र में किए करोड़ों के शिलान्यास एवं लोकार्पण

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने आज कुसुंपटी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए

Mar 12, 2024 - 16:58
 0  10
ग्रामीण विकास मंत्री ने कुसुंपटी विस क्षेत्र में किए करोड़ों के शिलान्यास एवं लोकार्पण

विस क्षेत्र की सभी सड़के की जायेंगी पक्की :अनिरुद्ध सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-03-2024
  
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने आज कुसुंपटी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। ग्रामीण विकास मंत्री ने 2 करोड एक लाख रुपए की लागत से निर्मित बाग नाला से ग्राम पंचायत पगोग के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से क्षेत्र के गांव पगोग, पड़ेची, शनान, भडश, भूखर एवं मोती बाग के लोग लाभान्वित होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने लगभग 71 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत नाला के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का भी लोकार्पण किया। भडश में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी मांग आज पूर्ण हो रही है जिस से क्षेत्र के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पगोग पंचायत के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए अब तक 30 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे। क्षेत्र की लगभग 90 प्रतिशत सड़कों को पक्का किया जा रहा है। 

बहुमंजिला पार्किंग के लिए एफआरए बनाया जायेगा ताकि पैसों का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पगोग पंचायत के लिए एचआरटीसी की टेंपो ट्रैवलर टैक्सी के लिए पहले ही स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कनैना एंबुलेंस सड़क मार्ग के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने अन्य मांगों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow