तीन घंटे में सड़क क्लीयर करेगी एनएचएआई , हर रोज 11 से दो बजे तक काम करने के निर्देश

बरसात से तहस-नहस नेशनल हाईवे पर एनएचएआई को अब ज्यादा पसीना बहाना होगा। यातायात के बीच नेशनल हाईवे के काम को तीन घंटे की मोहलत मिलेगी। नेशनल हाईवे पर सुबह 11 से दो बजे तक ही अब काम हो पाएगा। एनएचएआई इस बीच वाहनों की आवाजाही को आंशिक तौर पर रोक सकता

Aug 23, 2023 - 10:58
 0  16
तीन घंटे में सड़क क्लीयर करेगी एनएचएआई , हर रोज 11 से दो बजे तक काम करने के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला  23-08-2023

बरसात से तहस-नहस नेशनल हाईवे पर एनएचएआई को अब ज्यादा पसीना बहाना होगा। यातायात के बीच नेशनल हाईवे के काम को तीन घंटे की मोहलत मिलेगी। नेशनल हाईवे पर सुबह 11 से दो बजे तक ही अब काम हो पाएगा। एनएचएआई इस बीच वाहनों की आवाजाही को आंशिक तौर पर रोक सकता है। दो बजे के बाद एनएचएआई को अपनी मशीनरी बंद करनी होगी और इस दौरान नेशनल हाईवे पर पूरा ध्यान वाहनों की आवाजाही पर केंद्रित किया जाएगा। 
दरअसल नेशनल हाईवे के मरम्मत कार्यों की वजह से मार्ग के बाधित होने की संभावना रहती है और एनएच पर बहाल किए गए सिंगल लेन ट्रैफिक में भी वाहनों का जमघट लग जाता है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। एनएचएआई को स्थानीय प्रशासन की तरफ से तीन घंटे तक काम करने के संबंध में पत्र भेजा गया है। एनएचएआई ने इस पत्र के जवाब में काम को लेकर तय किए गए मानकों को पूरा करने की हामी भरी है। यह निर्देश खासतौर पर कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे पर लागू होंगे।

इस क्षेत्र में बाढ़ की वजह से फोरलेन को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां पंडोह डैम के समीप कैंची मोड़ में नेशनल हाईवे का बहुत बड़ा हिस्सा नदी में समा चुका है। इस हिस्से को बहाल करने के लिए एनएचएआई ने पूरी ताकत झोंक रखी है। यहां फिलहाल एकतरफा मार्ग को बहाल किया गया है और ट्रैफिक रुक-रुक कर आगे बढ़ रहा है। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव जल्द ही इस नेशनल हाईवे को मुआयना करने हिमाचल आने वाले हैं। 
पीएमओ से इस बारे में आदेश मिलने के बाद एनएचएआई तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। एनएचएआई इससे पहले पूरे दिन नेशनल हाईवे को बहाल करने में भारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब नए नियम के तहत दिन में महज तीन घंटे तक ही काम करने की इजाजत होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow