तीसरे दिन भी नहीं खुला पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे , चट्टानें गिरने से बंद हुआ था एनएच 

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग त्रिलोकपुर में चट्टानों के गिरने से पिछले दो दिनों से बंद है। अभी इस मार्ग को खुलने में एक या दो दिन का समय और लग सकता है। नेशनल हाइवे बंद होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती गर्मी में घंटों जाम में फंस जाने से वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं

May 27, 2024 - 17:11
 0  19
तीसरे दिन भी नहीं खुला पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे , चट्टानें गिरने से बंद हुआ था एनएच 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  27-05-2024
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग त्रिलोकपुर में चट्टानों के गिरने से पिछले दो दिनों से बंद है। अभी इस मार्ग को खुलने में एक या दो दिन का समय और लग सकता है। नेशनल हाइवे बंद होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती गर्मी में घंटों जाम में फंस जाने से वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं। 
प्रशासन-पुलिस की तरफ से ट्रैफिक का कोई भी प्लान नहीं बनाया गया है जिस कारण पठानकोट से मंडी की तरफ जाने वाली व मंडी से पठानकोट की तरफ जाने वाली ट्रैफिक कब किस ग्रामीण संपर्क सड़क पर मुड़ जाए , इसका बस में सवार यात्रियों को पता नहीं होता। ट्रैफिक का कोई भी उचित प्रबंध न कर खानापूर्ति के लिए 32 मील में पुलिस का सिपाही तैनात कर रखा है। 
ट्रैफिक आवागमन का जिम्मा फोरलेन परियोजना में लगी निर्माण कंपनी के अकुशल कामगारों को दिया गया है। कारणवश 32 मील से वाया सोलधा, कोटला, 32 मील जवाली तथा 32 मील से कुठेड़ , रजोल , जौटा संपर्क मार्ग पर गाड़ियां आ-जा रही हैं। राशन लेकर जा रहे भारी वाहन ट्रक, छोटे टैंकर रास्ता बंद होने के कारण कोटला के आर्मी ग्राउंड में दो दिन से रुके पड़े हैं। 
वहीं, इस बारे में पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजीव धामी ने बताया कि 32 मील से वाया सोलधा यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। संपर्क सड़कों या अन्य मार्गों से वाहन चालक अपनी इच्छा व सुविधा से जा रहे हैं जिसका हमें कोई पता नहीं है। वहीं, फोरलेन कंपनी के एचआर मैनेजर रोहित शर्मा ने कहा कि फोरलेन की मशीनरी चट्टानों को हटाने में लगी हुई है, जल्द ही नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow