बार-बार चुनाव से खराब हो रही छवि, हर साल चुनाव रोक रहे देश का विकास : शांता कुमार

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पीएउम नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव विषय के लिए एक महत्त्वपूर्ण कमेटी का गठन

Oct 1, 2023 - 16:09
Oct 1, 2023 - 16:22
 0  44
बार-बार चुनाव से खराब हो रही छवि, हर साल चुनाव रोक रहे देश का विकास : शांता कुमार

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     01-10-2023

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पीएउम नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव विषय के लिए एक महत्त्वपूर्ण कमेटी का गठन किया है। पिछले लगभग दस वर्ष में देश के विकास के लिए, गरीबी और बेरोजगारी को मिटाने के लिए बहुत सी योजनाएं बनी, बहुत विकास भी हुआ। 

इसके बाद भी देश में जो गरीबी और बेरोजगारी है उसका कारण बढ़ती आबादी और देश में हर वर्ष होने वाले चुनाव है। यदि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव वर्ष में केवल एक बार हो तो हजारों करोड़ों रुपए बचेंगे और पूरे पांच साल विकास की ओर ध्यान दिया जा सकेगा। यदि एक वर्ष में पांच विधानसभाओं के चुनाव भी हो तो पांच साल में 25 बार चुनाव होंगे।

विश्व के किसी और बड़े लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता। एक बार किसी ने कहा था कि दुनिया के लोग सोचते होंगे कि भारत में कोई समस्या नहीं है इसलिए हर साल चुनाव करवाते रहते है। उन्होंने कहा यह एक सच्चाई है कि चुनाव में सभी पार्टियां काले धन का उपयोग करती है और अब चुनाव में दिन-प्रतिदिन काले धन का उपयोग भी बढ़ गया है। 

अधिक चुनाव के कारण काले धन का धंधा भी बहुत बढ़ जाता है। यदि देश में पांच साल में एक बार ही चुनाव हो तो काले धन का धंधा भी कम हो सकता है।
शांता कुमार ने कहा कि राजनीति और चुनाव एक बहुत बड़ा काले धन का धंधा बन गया है। 

बहुत से नेता इस योजना का विरोध करेंगे। पांच वर्ष में केवल एक बार चुनाव करवाने से काले धन का धंधा समाप्त होगा और करोड़ों अरबों रुपए की बचत होगी और पूरे पांच साल देश के विकास के लिए सोचने और काम करने का समय भी मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow