धनतेरस से दो दिन पहले फूलों के दामों में उछाल, 20 से 50 प्रति किलो हुए महंगे 

त्योहारी सीजन में घरों के सजाना महंगा हो गया है। धनतेरस से दो दिन पहले बाजारों में फूलों के दाम में उछाल आया है। अलग-अलग प्रजातियों के फूल 20 से 50 रुपये प्रति किलो तक महंगे......

Nov 9, 2023 - 13:44
 0  29
धनतेरस से दो दिन पहले फूलों के दामों में उछाल, 20 से 50 प्रति किलो हुए महंगे 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    09-11-2023

त्योहारी सीजन में घरों के सजाना महंगा हो गया है। धनतेरस से दो दिन पहले बाजारों में फूलों के दाम में उछाल आया है। अलग-अलग प्रजातियों के फूल 20 से 50 रुपये प्रति किलो तक महंगे हो गए हैं। इसके साथ फूल मालाएं और गुलदस्ता के दाम भी बढ़ गए हैं। 

पिछले सप्ताह गेंदा 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। इन दिनों गेंदे के दाम 150 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। वहीं, गेंदे की अलग-अलग किस्में होने के चलते यह 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं कमल 70 रुपये प्रति फूल हो गया है। बीते सप्ताह कमल का फूल 50 रुपये प्रति फूल बिक रहा था। कमल की पंखुड़ियां अलग से बिक रहीं है। इसके भी बाजार में अलग-अलग दाम हैं।

गुलाब का फूल 700 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि बीते सप्ताह 650 रुपये प्रति किलो था। 50 रुपये प्रति फूल भी बाजार में बेचा जा रहा है। इस बार गेंदे फूल की माला में भी 10 रुपये का उछाल आया है। पिछली बार गेंदे फूल की माला 30 से 50 रुपये तक बिक रही थी। 

वहीं माला इस बार 40 से 60 रुपये की बिक रही है। गुलदाउदी फूल भी महंगाई की भेंट चढ़ा है। गुलदाउदी फूल 500 रुपये प्रति किलो बिक्र रहा है। एक स्टीक 70 रुपये की बिक रही है।

गौर रहे कि त्योहारी सीजन में घरों को सजाने के लिए फूल की मांग बढ़ जाती है। इन दिनों फूल कारोबारियों के पास मांग आनी शुरू हो गई है। त्योहारों में अचानक बढ़ी फूलों की मांग के कारण थोक बाजार में भी फूल के दामों में उछाल आ गया है। सोलन ही नहीं धर्मपुर, परवाणू और अन्य जगहों में भी फूलों की मांग बढ़ी है। सोलन मालरोड के फूल कारोबारी ने बताया कि इस बार फूल की मांग अधिक है। फूल के दाम भी बढ़ गए हैं। लेकिन लोग बुकिंग दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow