नई पहल : मंडी पुलिस ने आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर किया जारी 

जिला पुलिस का प्रयास है कि जिला में आत्महत्या की घटनाओं को रोका जा सके। यह कार्य तभी संभव है, जब लोग इसमें अपना सहयोग देंगे।  मंडी पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

Oct 8, 2023 - 15:39
 0  46
नई पहल : मंडी पुलिस ने आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर किया जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    08-10-2023

मंडी पुलिस ने नई पहल करते हुए आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर जानकारी देकर आसपास किसी भी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका होने की सूचना देकर किसी की भी जान बचाई जा सकती है।  

कंट्रोल रूप में इसकी सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस थाना या चौकी की टीम मौके पर पहुंचेगी और मौके से व्यक्ति का रेस्क्यू किया जाएगा। इसके बाद बाकायदा उसका उपचार और काउंसलिंग करवाई जाएगी,  ताकि वह जिंदगी की राह को अपनाए। मंडी जिला पुलिस ने इसके लिए 155326 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 

यह हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन सेवा में रहेगी। प्रदेश में पहली बार पुलिस की तरफ से इस तरह का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने इस हेल्पलाइन नंबर को जारी करते हुए इस सेवा को शुरू कर दिया है। बहुत से लोग किन्हीं कारणों से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर  देते हैं। 

आसपास के लोगों को भी उनकी मनोदशा की जानकारी होती है, लेकिन वह उन्हें रोक नहीं पाते क्योंकि इसके लिए कोई उचित तंत्र नहीं है। इसलिए अब हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ताकि लोग खुलकर इसकी जानकारी दें और कीमती जान को बचाया जा सके।,सही जानकारी देने वाले को  किसी भी तरह से परेशान नहीं  किया जाएगा।

जिला पुलिस का प्रयास है कि जिला में आत्महत्या की घटनाओं को रोका जा सके। यह कार्य तभी संभव है, जब लोग इसमें अपना सहयोग देंगे।  मंडी पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसमें कोई भी पुलिस के साथ मानसिक रूप से परेशान या आत्महत्या जैसा कदम उठाने की आशंका को लेकर जानकारी साझा कर सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow