नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरी नारी शक्ति , हत्या की वारदात के बाद हरिपुरधार में महिलाओं का प्रदर्शन 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को हरिपुरधार में क्षेत्र की महिलाओं ने नशे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बताते हैं कि हरिपुरधार क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के चलते गत 14 अगस्त को 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की हत्या

Aug 20, 2023 - 20:08
 0  157
नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरी नारी शक्ति , हत्या की वारदात के बाद हरिपुरधार में महिलाओं का प्रदर्शन 
लाल सिंह शर्मा - हरिपुरधार  20-08-2023
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को हरिपुरधार में क्षेत्र की महिलाओं ने नशे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बताते हैं कि हरिपुरधार क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के चलते गत 14 अगस्त को 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की हत्या हुई थी। हत्या के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से महिलाओं ने हरिपुरधार में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। 
महिलाओं ने कहा कि राजेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक टी आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जबकि इस गिरोह से में अन्य आरोपियों के जुड़े होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। महिलाओं ने मांग की है कि राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की हत्या के पीछे भी चिट्टा तस्करों का ही हाथ है। महिलाओं का कहना है कि दिन प्रतिदिन हरिपुरधार क्षेत्र में नशे का कारोबार फैल रहा है और सरकार इस पर शिकंजा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। महिलाओं का कहना है कि हरिपुरधार क्षेत्र में नशे के कारोबारी सरेआम घूम रहे हैं , जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी इस दलदल में फंस रही है। 
महिलाओं ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन भेजा है , जिसमें मांग की गई है कि हरिपुरधार क्षेत्र में पुलिस थाना खोला जाए। महिलाओं का कहना है कि हरिपुरधार क्षेत्र से जहां शिमला की सीमा मात्र 10 किलोमीटर दूर है , वहीं उत्तराखंड की सीमा भी करीब 30 किलोमीटर दूर है जिसके चलते नशे के कारोबारी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। महिलाओं का कहना है कि चिट्टा  तस्करों का सबसे आसान टारगेट स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र-छात्राएं हैं जो दिन प्रतिदिन नशे की चपेट में आ रहे हैं। 
इस दौरान महिलाओं ने नशे के खिलाफ  प्रदर्शन कर नारेबाजी की और हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि हरिपुरधार क्षेत्र में पुलिस थाना खोला जाए। महिलाओं का कहना है कि जिस प्रकार गत 14 अगस्त को क्षेत्र के एक व्यक्ति की हत्या नशे के कारोबारी द्वारा की गई है और इन तस्करों के तार पंजाब से जुड़े हैं ,  जिसके चलते क्षेत्र में पुलिस थाना होना जरूरी है।  महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मांग की कि शीघ्र ही यहां पर पुलिस थाना खोला जाए ताकि नशे के कारोबारी पर शिकंजा कसा जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow