नाहन की ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज, मुल्क की अमन शांति के लिए मांगी दुआ

ऐतिहासिक शहर नाहन में आज ईद उल फितर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई और मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई

Apr 11, 2024 - 15:33
 0  7
नाहन की ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज, मुल्क की अमन शांति के लिए मांगी दुआ

एक दूसरे के गले लग कर दी ईद की मुबारकबाद

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    11-04-2024

ऐतिहासिक शहर नाहन में आज ईद उल फितर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई और मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई। ईद की नमाज कच्चा टैंक स्थित जामा मस्जिद के मौलवी अब्दुल रऊफ ने अदा करवाई। 

मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पवित्र महीना माना जाता है इसके बाद आने वाली ईद ईद उल फितर के नाम से मनाई जाती है ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हैं और मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगते है। 

इस मौके पर ईद उल फितर की मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई देने पहुंचे विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष खास दिन है बीते एक माह रोजा रखकर अपने देश व मूलक की दुआ सलामती करने के पश्चात ईद उल फितर का त्योहार आया है। 

सोलंकी ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे और देश प्रदेश तरक्की की तरफ बढ़े यह कामना की जाती है। उन्होंने कहा कि बार-बार यह मौका जीवन में आए और आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे। ईद के इस पावन मौके पर लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow