पांवटा साहिब के शिव मंदिर बद्रीपुर मे जामनी वाला रोड पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

पांवटा साहिब के  पवित्र स्थल शिव मंदिर बदरी पुर मे जामनी वाला रोड पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा वाचक व्यास आचार्य रामदत शर्मा शास्त्री द्वारा कथा का वाचन

Oct 11, 2023 - 21:58
 0  26
पांवटा साहिब के शिव मंदिर बद्रीपुर मे जामनी वाला रोड पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहब    11-10-2023

पांवटा साहिब के  पवित्र स्थल शिव मंदिर बदरी पुर मे जामनी वाला रोड पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा वाचक व्यास आचार्य रामदत शर्मा शास्त्री द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा हे। इस कथा मे इन्होने कहा की कलियुग मे जिसका जन्म रोहिणी नक्षत्र मे होता हे वह कृष्ण भगवान से कम नही होता इस दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

प्रवचन मे विशेष रूप से प्रकाश डाला। इन्होने कहा की जो व्यक्ति अपने पित्रो को जो श्रद्धा से दान किया जाता हे और अपने पित्रो की विधिवत से पूजा करता हे पित्र उनकी समस्त मनोकामना पूर्ण करते हे। पित्र इक्कीस पीढ़ी को उतारती हे। ऐसा श्री मद भागवत मे कहा गया हे। 

कथा के दौरान व्यास ने कहा की चोथा दिन जन्म का ओर पाचंवा दिन उत्सव का रहता हे। इस कथा मे समस्त श्रोतागण भजन-कीर्तन का आनंद ले रहे है। सारा पंडाल भक्ति मय हो रहा है। 

इस दौरान पंडित रामदत जी ने कहा की जो भक्त भगवान के समक्ष फल फूल पत्र अर्पित करते हे ईश्वर उनकी समस्त मनोकामनाऐ पूर्ण करते है। कलियुग मे दूसरो के सुख देख कर इन्सान दुखी है। यह मंदिर परिसर मे जो श्री मद भागवत करवाया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow