पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न 

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा

Sep 4, 2024 - 16:32
 0  37
पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   04-09-2024

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले सभी सदस्यों ने रोष प्रकट किया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है कि पेंशनर्स को आज 4 सितम्बर तक भी पैंन्सन जारी नहीं की गई है। 

इस अवस्था में पहली तारीख का ही इन्तजार करते रहते हैं जिस से पिछले माह की देनदारियों का भुगतान करना होता है। साथ ही इस अवस्था में दवाइयों आदि का व्यय भी अधिक होता है जिसके लिए बिलों की अदायगी तो दूर की बात है पैन्सन भी लम्बित कर दी है। सरकार को समझना चाहिए कि यह भीख नही है बल्कि उनका अर्जित हक है। 

मंहगाई भत्ते के 4℅ का एरियर व12℅ और देय है। 2016 से लम्बित एरियर भी एक मुस्त दिया जाना चाहिए। महालेखाकार कार्यालय में पेंशन संशोधन के केस काफी समय से लम्बित हैं उन्हें भी शीघ्र निपटारा चाहिए। जिन पेंशनर्स ने 128 माह की कम्प्यूटेसन कट चुकी है उनकी यह कटौती पंजाब व हरियाणा‌ की तरह रोक देनी चाहिए। 

इस अवसर पर डॉ विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, सुधा कालिया, सुन्दर लाल मेहता, डी एस सैनी, वी सी छिब्बर, जवाहर सिंह पाल, बी एस भटारा, बी एस नेगी, डॉ राकेश बेदी, अनिता चड्ढा, के के चड्ढा, एन डी सरीन, अरुण शर्मा, रजनीश शर्मा, सतपाल सिंह, जितेन्द्र दत्त, ज्ञान चन्द शर्मा, पी एन गुप्ता, शान्ति स्वरूप गुप्ता,लखबीर सिंह उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow