प्रदेश में आई भयंकर आपदा से निपटने में बेहतरीन कार्य कर रही सुक्खू सरकार : शांता 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पहली बार हुई भयंकर तबाही से निपटने में सुक्खू सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। यह कहकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार की खुलकर तारीफ की

Aug 14, 2023 - 13:10
 0  34
प्रदेश में आई भयंकर आपदा से निपटने में बेहतरीन कार्य कर रही सुक्खू सरकार : शांता 

यंगवार्ता न्यूज़ - पालमपुर      14-08-2023

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पहली बार हुई भयंकर तबाही से निपटने में सुक्खू सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। यह कहकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश सरकार की खुलकर तारीफ की है। शांता कुमार ने कहा है कि सरकार अच्छे तरीके से आपदा का मुकाबला कर रही है। 

उनकी प्रार्थना है कि सभी हिमाचलवासी सरकार की अधिक से अधिक आर्थिक सहायता करें। उन्होंने सरकार और विपक्ष से विशेष निवेदन किया है कि साथ मिलकर काम करें। सरकार ने जिस तरीके से हजारों पर्यटकों को कठिन इलाकों से निकाला है, उसके लिए भी सरकार बधाई की पात्र है। आपदा के समय ऐसा लगना चाहिए कि प्रदेश में न कोई पक्ष है और न कोई विपक्ष। 

पूरा प्रदेश एकजुट होकर इस आपदा का मुकाबला करे। शांता कुमार ने सुक्खू सरकार या मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की कार्यप्रणाली की कई बार प्रशंसा की है। शांता इससे पहले सानन पावर प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधन बढ़ाने, चंडीगढ़ में अपना हिस्सा लेने, प्रदेश का पावर शेयर बढ़ाने के सुक्खू सरकार के प्रयासों का समर्थन कर चुके हैं। 

बीते सात से 11 जुलाई के बीच हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिस तरह से खुद ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाला और कुल्लू- मनाली और चंद्रताल में फंसे 70 हजार पर्यटकों, 15 हजार वाहनों को सकुशल निकाला, बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करवाई, और मुख्य सडक़ों को खुलवाया, उसकी सराहना प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में लोग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow