प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश किये जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस सम्बंध में गृह विभाग से शनिवार को अधिसूचना जारी

Sep 7, 2025 - 11:55
 0  25
प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश किये जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-09-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस सम्बंध में गृह विभाग से शनिवार को अधिसूचना जारी हुई है।

इसके अनुसार 2010 बैच के एचपीएस अधिकारी हितेश लखनपाल को जिला कांगड़ा से एएसपी के पद से बदलकर अब जिला चम्बा में एएसपी के रूप में भेजा गया है। इसी बैच के दिनेश कुमार शर्मा, जो पुलिस मुख्यालय शिमला में एएसपी (लीव रिजर्व) के पद पर थे, को मंडी जिला स्थित तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह में एएसपी लगाया गया है।

वहीं, 2012 बैच के हेमंत कुमार, जो चम्बा जिला के डलहौजी में डीएसपी थे, को कांगड़ा जिले की दूसरी भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह में डीएसपी नियुक्त किया गया है। इसी बैच के खजाना राम, जो हमीरपुर जिला के जंगलबेरी में चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन में डीएसपी थे, को अब मंडी में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में डीएसपी लगाया गया है।

एचपीपीएस 2018 बैच के विशाल वर्मा, जो कांगड़ा जिला के नूरपुर में एसडीपीओ थे, को बिलासपुर जिला के घुमारवीं में एसडीपीओ तैनात किया गया है। वहीं, एचपीपीएस 2020 बैच के चमन लाल, जो मण्डी में एसडीआरएफ में डीएसपी थे, को अब हमीरपुर जिला की चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबेरी में डीएसपी लगाया गया है।

एचपीपीएस 2020 बैच के ही नवीन झालटा, जो किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में डीएसपी (मुख्यालय) थे, को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय शिमला में डीएसपी नियुक्त किया गया है। इसी बैच के अनिल कुमार (सात), जो कांगड़ा जिला के देहरा में एसडीपीओ थे, को ऊना जिला के प्रथम भारतीय रिजर्व बटालियन बंगाणा में डीएसपी लगाया गया है।

2015 बैच के चंद्रपाल सिंह, जो बिलासपुर जिला के घुमारवीं में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत थे, को कांगड़ा जिला के नूरपुर में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा 2017 बैच के विक्रम चौहान, जो शिमला शहर में डीएसपी (सिटी) के पद पर थे, को अब सीआईडी शिमला में डीएसपी (इंटेलिजेंस) नियुक्त किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow