हिमाचल में भयंकर तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री करेंगे राज्य का दौरा
हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुई भयंकर तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री राज्य का दौरा कर सकते हैं। प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र सरकार से मिले बजट से कांग्रेस सरकार चल रही

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 07-09-2025
हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुई भयंकर तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री राज्य का दौरा कर सकते हैं। प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र सरकार से मिले बजट से कांग्रेस सरकार चल रही है। आपदा प्रभावित परिवारों के लिए दी गई धनराशि पीडि़तों को न देकर सरकार उससे अपना खर्च निकल रही है।
जब मुख्यमंत्री से विधानसभा में भी साल 2023 में केंद्र से मिली राहत के बारे में जानकारी मांगी गई। तो वह भी उसे अभी तक सही तरीके से पेश नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा वह बार-बार केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते रहते हैं कि केंद्र सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि बीते दो सालों में साढ़े 5000 करोड़ रुपए आपदा राहत के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया है।
प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग प्रभावित हुए, लेकिन अभी तक उनके नुकसान का भी जायजा नहीं लिया गया है । सरकार को चाहिए कि वह आपदा प्रभावितों की मदद के लिए अतिरिक्त पटवारी कानूनगो और तहसीलदार की नियुक्ति करें।
ताकि प्रभावित परिवारों के नुकसान का आकलन जल्द से जल्द किया जा सके और उन्हें राहत मिल सके। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला की अगर बात करें, तो यहां पर 2000 करोड़ रुपए सेब का कारोबार होता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ें अभी भी बंद है।
What's Your Reaction?






