मेरा भारत विकसित भारत @2047 के भाषण प्रतियोगिता मे योगेश ने झटका प्रथम स्थान 

नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला शिमला मे जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के 100 वर्ष 2047 में पूरे होने तक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर एक कदम है जिसका उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे से वह अपना सर्वागीण विकास करे व उनके विचार विकसित भारत की परिकल्पना में सहयोग दे

Jan 10, 2024 - 19:09
 0  14
मेरा भारत विकसित भारत @2047 के भाषण प्रतियोगिता मे योगेश ने झटका प्रथम स्थान 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-01-2024
नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला शिमला मे जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के 100 वर्ष 2047 में पूरे होने तक विकसित राष्ट्र बनाने की ओर एक कदम है जिसका उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे से वह अपना सर्वागीण विकास करे व उनके विचार विकसित भारत की परिकल्पना में सहयोग दे। 
इस भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरा भारत विकसित भारत @2047 रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा ने की। नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. सीमा कश्यप एसोशिएट प्रोफेसर व नरेश कुमार भाषा अध्यापक ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। इस भाषण प्रतियोगिता मे लगभग 10 युवाओं ने बड़ चड़ कर भाग लिया। 
मेरा भारत विकसित भारत @2047 भाषण प्रतियोगिता मे योगेश ने  प्रथम स्थान हासिल रहे। मृणाल ने द्वितीय व अभय आज़ाद ने तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से युवा अपने व्यक्तित्व विकास के साथ समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते है। और विकसित भारत की परिकल्पना मे अपना योगदान दे सकते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow