राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर 5 करोड होंगे खर्च : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला द्वारा नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आज मल्टी स्पेशलिटी मेगा मेडिकल चेकअप एवं मुफ्त रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन

Apr 7, 2025 - 11:41
Apr 7, 2025 - 11:43
 0  28
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर 5 करोड होंगे खर्च : विक्रमादित्य सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-04-2024

रोटरी क्लब शिमला द्वारा नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आज मल्टी स्पेशलिटी मेगा मेडिकल चेकअप एवं मुफ्त रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 

विक्रमादित्य सिंह ने चिकित्सा शिविर में उपस्थित सभी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया हिंदू वर्ष सभी के जीवन में सुख समृद्धि लाए। सभी स्वस्थ रहें, हर क्षेत्र में तीव्रता से विकास हो, यही कामना करते हुए उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब बहुत पुरानी सामाजिक संस्था है, जो शिमला शहर में समय-समय पर ऐसे चिकित्सा शिविरो एवं रक्त परीक्षण शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा एवं रक्त परीक्षण शिविरों का आयोजन करने के लिए कदम बढ़ा रहा है जोकि अच्छी पहल है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि इस चिकित्सा शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं।

प्रदेश सरकार लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य से आईजीएमसी शिमला तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है ताकि स्वास्थ्य की दृष्टि से आधुनिक तकनीक का लाभ लोगों को मिल सके।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 5 फरवरी से 9 अप्रैल 2025 तक स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर एवं स्वस्थ नागरिक अभियान चलाया गया है जिसमें सबसे अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों एवं नगर परिषदों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि नगर परिषद सुन्नी स्वच्छता के क्षेत्र में चलाए गए अभियान में रैंकिंग के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो रहा है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार शिक्षा पद्धति सुधारीकरण के तहत राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं जिसमें शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सुन्नी स्कूल का चयन किया गया है जिसके राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के मापदंडों के अनुरूप आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रथम किस्त के रूप में 01 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। 

उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों का पुनर्गठन किया जा रहा है जिससे शिक्षा में और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में क्लस्टर स्कूल के ऊपर फोकस किया जाएगा जिसमें 8 से 10 स्कूलों का एक क्लस्टर स्कूल बनाकर विभिन्न विषयों के अध्यापक उपलब्ध करवा कर बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा तथा बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन सुन्नी के नजदीक 1.5 करोड़ रुपए की लागत से एक बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा जिससे स्थानीय बच्चों को नौकरी की तैयारी करने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एकांत स्थल उपलब्ध होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow