राहत : बोर्ड ने ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रक्रिया को दोबारा से किया शुरू

बिजली बोर्ड ने 26 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिए अब लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं रहेगी। बोर्ड ने ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रक्रिया को दोबारा शुरू

Apr 11, 2024 - 14:14
 0  24
राहत : बोर्ड ने ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रक्रिया को दोबारा से किया शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-04-2024

बिजली बोर्ड ने 26 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिए अब लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं रहेगी। बोर्ड ने ऑनलाइन बिल भुगतान की प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया है। 

अब सभी उपभोक्ता एक बार फिर पेटीएम, माबी-क्वीक, फोन-पे, गूगल-पे और भीम ऐप समेत अन्य से बिजली बिलों को भुगतान कर पाएंगे। पिछले दिनों रिजर्व बैक ऑफ इंडिया के पेटीएम पर लगाए गए बैन के परिणाम स्वरूप हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने पेटीएम से भारत बिल पेमेंट प्रणाली से होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को बंद कर दिया था। 

अब बोर्ड के सभी उपभोक्ताओं को बीबीपीएस प्रणाली अपने बिजली बिलों का भुगतान करने की सुविधा बुधवार से फिर से शुरू हो गई है। बोर्ड के सभी उपभोक्ता बिजली उपभोक्ता पेटीएम के स्थान पर अन्य सेवा प्रदाता (एयरटेल पेमेंट बैंक) को रखने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली है। 

बोर्ड के कन्सलटेंट (पीआर) अनुराग पराशर ने कहा है कि बिजली बोर्ड ऑनलाइन उपभोक्ता सुविधा को और सुदृढ़ बनाने का प्रयास कर रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन नया मीटर कनेक्शन बिजली बिलों के भुगतान में आगे आने वाले समय में कोई समस्या न आ सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow