ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारियों का प्रदेश भर में प्रदर्शन 

वीरवार को बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के बिजली दफ्तरों में यूनियन ने धरना दिया। वर्किंग डे पर लंच के वक्त किए गए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग

Aug 10, 2023 - 15:52
Aug 10, 2023 - 16:16
 0  6
ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारियों का प्रदेश भर में प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      10-08-2023

वीरवार को बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश भर के बिजली दफ्तरों में यूनियन ने धरना दिया। वर्किंग डे पर लंच के वक्त किए गए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग की है। 

कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दे दी है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अब भी इससे दूर रखा गया है। इसके अलावा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बोर्ड के विघटन और स्मार्ट मीटरिंग का भी विरोध किया। 

बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि कर्मचारी लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग कर रहे हैं. अब पांच महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी उनकी पेंशन बहाल नहीं हुई है। जब प्रदेश भर के सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिल रही है, तो उन्हें भी ओल्ड पेंशन स्कीम मिलनी चाहिए। 

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को एक साल की एक्सटेंशन देने का भी विरोध जताया. हीरा लाल वर्मा ने कहा कि कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए अपनी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. यह उनका अधिकार है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में न केवल सरकारी कर्मचारी बल्कि रिटायर्ड पेंशनर और आउटसोर्स कर्मचारी भी शामिल हुए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow