हिमाचल में फटने लगी धरती , दहशत में जीने को विवश हो रहे स्थानी लोग , सुरंग को पैदा हो गया खतरा 

चंडीगढ़-मनाली सडक़ पर डयोड के साथ लगते दरंग विधानसभा क्षेत्र के गांव हटोण की मुख्य सडक़ पर एक बड़ा गड्ढा पडऩे से मार्ग बंद हो गया है। गड्ढा इतना गहरा है कि डयोड टनल के अंदर मलबा गिरने से टनल को खतरा बन गया है। यह गड्ढा मंगलवार को हुई भारी वर्षा के बाद बना है। स्थानीय लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर आरोप लगाया है कि हमारे गांव हटोण को खतरा डायोड टनल निर्माण के कारण बना

Sep 19, 2024 - 19:49
 0  114
हिमाचल में फटने लगी धरती , दहशत में जीने को विवश हो रहे स्थानी लोग , सुरंग को पैदा हो गया खतरा 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  19-09-2024

चंडीगढ़-मनाली सडक़ पर डयोड के साथ लगते दरंग विधानसभा क्षेत्र के गांव हटोण की मुख्य सडक़ पर एक बड़ा गड्ढा पडऩे से मार्ग बंद हो गया है। गड्ढा इतना गहरा है कि डयोड टनल के अंदर मलबा गिरने से टनल को खतरा बन गया है। यह गड्ढा मंगलवार को हुई भारी वर्षा के बाद बना है। स्थानीय लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर आरोप लगाया है कि हमारे गांव हटोण को खतरा डायोड टनल निर्माण के कारण बना है। टनल निर्माण की ब्लास्टिंग से पहाड़ हिल चुके हैं। 
एक वर्ष पूर्व ही घरों और पहाड़ों पर आईं दरारों की जांच के लिए डीसी मंडी व एनएचएआई को सूचित किया था, मगर न तो जांच की गई और न ही हमारी किसी प्रकार से कोई मदद की गई, जिसके परिणाम आज सामने हैं। लोगों का आरोप है कि टनल से पूर्व ज़मीन और अन्य प्राकृतिक संसाधनों की गहनता से जांच नहीं की गई। इस घटना ने एनएचएआई की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं , जबकि टनल में आई कैविटी ने निर्माण कंपनी की लापरवाही और अनियमिताओं की पोल खोल कर रख दी है। 
गौर हो कि 3 माह से टनल निर्माण कार्य ठेकेदारों की पेमेंट अदा न करने के कारण पूरी तरह से बंद है। ऐसे में टनल के भीतर किसी भी प्रकार केवीटी गिरना बहुत ही हैरान करना वाला है। अब तक घटनास्थल पर न तो एनएचएआई , न ही टनल निर्माण कंपनी और न ही जिला प्रशासन से कोई अधिकार पहुंच पाया है। पंडोह पुलिस ने मौका करते हुए एहतियातन तौर पर हटौण गांव की सडक़ को बंद कर दिया है। दो गोशालाओं को खाली करवा दिया है। हटौण गांव के लोग दहशत में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow