विधायक संजय अवस्थी ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के एयर गांव में धार्मिक अनुष्ठान में लिया भाग
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। ये बात आज विधायक संजय अवस्थी ने अर्की उपमंडल के एर गांव में आज दीपावली के शुभ अवसर एक शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कही

सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख व स्कूल के खेल मैदान बनाने के लिए 1 लाख दिए।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-10-2025
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। ये बात आज विधायक संजय अवस्थी ने अर्की उपमंडल के एर गांव में आज दीपावली के शुभ अवसर एक शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर कही।
संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल की देव संस्कृति विश्व मानचित्र पर अहम स्थान रखती है और यहां के लोगों की देवी देवताओं पर गहरी आस्था है। एक जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र का समुचित विकास कर रही है और उनका लक्ष्य अर्की उपमंडल का समुचित विकास करना है। संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए खेल संरचना को मजबूत किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने एर गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 3 जबकि खेल मैदान के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की। विधायक संजय अवस्थी ने इस दौरान स्थानीय बजरंग समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की।
What's Your Reaction?






