शिमला शहर में अण्डरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स पर 146 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए छोटा शिमला से विल्ली पार्क तथा शिमला शहर के अन्य क्षेत्रों में अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मत्त्वाकांक्षी परियोजना पर 146.34 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-03-2025
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए छोटा शिमला से विल्ली पार्क तथा शिमला शहर के अन्य क्षेत्रों में अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मत्त्वाकांक्षी परियोजना पर 146.34 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शिमला शहर में बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने में सहायक साबित होगी, इससे स्थानीय लोगों की सुविधाओं में वृद्धि होंगी और पर्यटकों की संख्या बढ़ौतरी होगी।
What's Your Reaction?






