उपलब्धि : सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर बनी घुमारवीं की कंचन शर्मा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की हरलोग पंचायत के गांव पालटी की निवासी कंचन शर्मा ने सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सफलता प्राप्त
यंगवार्ता न्यूज़ - घुमारवीं 29-08-2024
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की हरलोग पंचायत के गांव पालटी की निवासी कंचन शर्मा ने सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सफलता प्राप्त की है।
कंचन शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलेहली से हुई, इसके बाद उन्होंने जीएनएम और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई अमर प्रोफेशनल नर्सिंग कॉलेज मोहाली से की।कंचन के पिता शिमला में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं।
उनके पति एक प्रमुख मार्केटिंग हेड हैं। शादी के बाद भी कंचन ने अपनी पढ़ाई और तैयारी को जारी रखा और अब सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सेवा देने के लिए मुंबई रवाना हो जाएंगी।
कंचन शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पति और सास-ससुर को दिया है। उन्होंने विशेष रूप से अपने पति के योगदान को सराहा, जिन्होंने इस कठिन सफर में उनका पूरा समर्थन किया। कंचन की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
What's Your Reaction?