कांगड़ा के नूरपुर सदवां में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प, घटना में एक युवक की मौत
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर सदवां में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प के दौरान सिर पर चोट लगने से युवक की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 25-10-2024
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर सदवां में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प के दौरान सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मारपीट में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
रात को सदवां के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और इस दौरान एक गुट ने डंडों से दो युवकों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।
युवकों को इलाज के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बलजिंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ममूह गुरचाल ने दम तोड़ दिया। घायल युवक सुनील निवासी गुरचाल तहसील नूरपुर को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच वीरवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
मामले में घायल सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने विशाल, प्रदीप और अर्शदीप तीनों निवासी गुरचाल, नूरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?