खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा के तहत जौणाजी के रामेश्वरम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत जौणाजी में आयोजित रामेश्वरम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी कर्नल  संजय शांडिल बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता थी, बल्कि युवा पीढ़ी को खेलकूद की ओर प्रेरित करने और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने का एक सशक्त प्रयास भी रहा। अपने   संबोधन में कर्नल संजय शांडिल ने युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी की अपील की

Feb 17, 2025 - 18:23
 0  14
खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा के तहत जौणाजी के रामेश्वरम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

 यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  17-02-2025

सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत जौणाजी में आयोजित रामेश्वरम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें समाजसेवी कर्नल  संजय शांडिल बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता थी, बल्कि युवा पीढ़ी को खेलकूद की ओर प्रेरित करने और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने का एक सशक्त प्रयास भी रहा। अपने   संबोधन में कर्नल संजय शांडिल ने युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि नशा एक ऐसी सामाजिक बुराई है जो जीवन को अंधकार की ओर धकेल देती है, जबकि खेल जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और सफलता लाता है। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को विशेष पुरस्कार भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि रामेश्वरम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का यह आयोजन ग्राम पंचायत जौणाजी के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल साबित हुआ। खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने का यह संदेश निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर रविंदर कांत शर्मा, सचिन कश्यप, विशाल शर्मा, सौरभ पॉल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow